UDHC एक ऐसा मंच है जहाँ मरीज़ की समस्याओं को लिखती रूप में ओन लाइन रखा जाता है साथ ही इसमें मरीज़ की सहमति भी ली जाती है. इस मंच पर अनेक रोगियों की सच्ची कहानिया मौजूद हैं. इस मंच पर जा कर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या सीधे ही कई सारे Doctor और Care-giver को बता सकता है. इस साइट पर जाना काफी आसान है इसके लिए बस आपको अपने Google इंजन पर UDHC.CO.IN पर जा कर अपनी ID से लोगिन करना है और फिर अपने सहमति फॉर्म के साथ अपनी समस्या को दर्ज कर सकते है.
मैं आज इस मंच से ही ली गई एक कहानी जो इस लेख में मैं आपको बता रहा हूँ जो की अपनी शरीर समस्याओं से घिरा हुआ है।
मरीज़ के कुछ क्लीनिकल इमेज और विडिओ के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :
http://www.udhc.co.in/INPUT/displayIssueGraphically.jsp?topic_id=1567
Patient age 55/male
समस्या : ठीक तरह
से ना चल
पाना X 4 महीनो से यह
समस्या है.
मरीज़ के अनुसार : मरीज़ का बचपन ठीक ही रहा था.
18 साल की उम्र से ही खेती किसानी कर रहे है. माता पिता भी किसान थे. और अपने ही खेत में फसल उगते थे. 40 साल की उम्र तक मरीज़ को किसी प्रकार की समस्या नही हुई थी पर 41 साल की उम्र में मरीज़ एक नाली में गिर गए थे. जिससे इन्हे पैर में अंदरुनी चोट लग गई थी. 7 दिन तक सीधे पैर में सूजन और दर्द रहा था फिर धीरे धीरे काम होता गया था. 7
दिनों तक मरीज़ में घर में ही रहकर हल्दी और चुना के मिश्रण को गरम करके सूजन वाले स्थान पर लगाया था जिससे सूजन और दर्द काम हो गया था. उसके बाद करीब ८ से ९ साल तक कोई समस्या नही हुई. फिर धीरे धीरे चलते समय पैरो में दर्द होना शुरू हो गया था. कुछ ही दिनों में दर्द के साथ ही झुनझुनाहट और पैरो के मसल्स में कम्पन होना शुरू हो गया. उन दिनों सर्दियों का समय था. इस कारण समस्या पर ध्यान नही दिया. जब समस्या ज़्यादा होने लगी तो फिर अस्पताल में जा कर डॉक्टर को अपनी तकलीफ बताई तो उन्होंने कुछ दवाइयाँ दे दी और खाने को कहा मैंने 15
दिन वो दवाईया खाई पर आराम नहीं लगा फिर कुछ दिनों बाद चलते समय सीधा पैर ठीक तरह से नहीं रख पा रहा था और अब हालत ये है की पैर को ठीक तरह से जमा कर चल भी नहीं पा रहा है.
मरीज़ के कुछ क्लीनिकल इमेज और विडिओ के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :
http://www.udhc.co.in/INPUT/displayIssueGraphically.jsp?topic_id=1567
No comments:
Post a Comment