Saturday 15 April 2017

A 26 years old man with left hand matacarpal bone fracture

मेरी उम्र 26 साल है मुझे बचपन से लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रही है परंतु बीते 2 साल से बाइक के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो चुका हूं सन 2015 में जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था उस वक्त मेरे उल्टे हाथ की सबसे छोटी उंगली फ्रैक्चर हुई थी उसके ठीक 1 साल बाद 2017 में मार्च 24 को पुनः मेरा बाइक से एक्सीडेंट हो गया. हाथ पैरों मैं चोट आई उल्टे हाथ में काफी सूजन आ गई थी. जब मैं हॉस्पिटल पहुंचा तो वहां सीएमओ के द्वारा X-ray कराने की सलाह दी गई मैंने एक्सरे तुरंत करवाया परंतु सीएमओ के द्वारा एक्सरे में किसी भी प्रकार की फ्रैक्चर का जिक्र नहीं किया उन्होंने यह चीज लिखित में नहीं लिखी थी. मेरे साथ कोई और ना होने के कारण इस चीज पर मैं ध्यान नहीं दे पाया उन्होंने मुझे बताया कि मेरे उल्टे हाथ के टेंडर में चोट आई है जिसके कारण सूजन काफी ज्यादा है और इसको सही होने में 10 दिन से 15 दिन का समय लगता है उसके बाद समस्या ठीक हो जाएगी मुझे लगा कि टंडन में ही अगर प्रॉब्लम है तो धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी लेकिन यह समस्या 15 दिन से अधिक होने पर  मैं Orthopedics क्टर को दिखाया तब उन्होंने पुनः X-ray कराने की सलाह दी मैंने पुनः एक्सरे कराया और डॉक्टर को दिखाया तब उन्होंने बताया कि फ्रेक्चर इसमें था लेकिन समय पर इसका इलाज ना करने के कारण माल यूनियन हो गया है अब मैं यह जानना चाहता हूं कि इस समस्या के लिए मैं क्या कर सकता हूं और किस प्रकार से समाधान पा सकता हूं क्या भविष्य में इस समस्या के कारण मुझे किसी भी प्रकार की परेशानी आ सकती है अथवा इसके लिए कोई और उपाय करना चाहिए ?

This is my First X ray 24 March 2017

This is My letest left hand Xray 13 Apr 2017